गैस रीफलिंग करते समय कार में लगी आग

आग लगते ही मौके पर मची भगदड़, कुछ समय में जल गई पूरी कार

बदायूं : कार में रखे सिलेंडर में गैस रीफलिंग के दौरान कार में आग गई गई। आग की लपटें देखकर मौके पर भगदड़ मच गई। कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जल गई।

मामला थाना मूसाझाग क्षेत्र की नगर पंचायत गुलड़िया का है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के बीच एक टेंट हाउस पर सोमवीर श्रीवास्तव की कार में गैस रीफलिंग की जा रही थी। इसी दौरान कार में शॉर्ट सर्किट हो गया। चिंगारी निकली और कार में आग लग गई। टेंट व्यवसायी की दुकान और आसपास मौजूद ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद करके भाग गए।

लोगों के अनुसार टेंट व्यवसायी गांव के अलावा कई और जगहों पर अवैध रूप से कार और टेंपो में गैस रीफलिंग करता है। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share News