Badaun: थाना कादरचौक क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के घर में चोरी होने की बात सामने आने पर उपनिरीक्षक वारिस खान ने मौके पर जाकर जांच की। जिसमें मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। जिसके बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से जानकारी की। पता चला कि चोरी की बात कहने वाले व्यक्ति की चार बेटियां और दो बेटे हैं। दोनों बेटे मध्य प्रदेश में मजदूरी करते हैं।
दो बेटियों की शादी हो चुकी हैं। जबकि दो बेटियां घर पर ही रहती हैं। दो बेटियां घर पर रहती हैं। जिनमें से एक की शादी तय हो चुकी है। बेटी की शादी के लिए उसके पिता ने खेत बेचा था। जिसके 4 लाख रुपये व आभूषण घर पर रखे थे। जिसमें ताला नहीं था। शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि व्यक्ति की छोटी बेटी का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने सोचा कि बहन की शादी में रुपये और जेवर दे दिए जाएंगे तो उसके कुछ नहीं मिलेगा। जिसके चलते उसने पास में भूसा भरे कमरे में रुपये और जेवर छिपा दिए थे। जो पुलिस ने बरामद करके व्यक्ति के सुपुर्द करदिए।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण