मेरठ। ऑस्ट्रिया और भारत के बीच दशकों से मजबूत संबंध हैं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए माइकल पाल (निदेशक सांस्कृतिक मंच, दूतावास ऑस्ट्रिया) ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच कारोबारी, शैक्षिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शुक्रवार को माइकल पाल का आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आगमन हुआ।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय का भ्रमण कर माइकल पाल ने यहां चल रहीं शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने आईआईएमटी विश्वविद्यालय के विशाल परिसर और चारों ओर फैली हरियाली की प्रशंसा की। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे माइकल पाल का स्वागत आईआईएमटी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन डॉ. संदीप कुमार ने किया।
श्वेता रस्तोगी ने माइकल पाल का जीवन परिचय और ऑस्ट्रिया के बारे में जानकारी छात्रों को दी। इस अवसर पर आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. संजीव महेश्वरी, डॉ. संगीत वशिष्ठ, रेडियो डायरेक्टर सुगंधा श्रोतिय, विभिन्न विभागों के डीन, एचओडी, विद्यार्थी व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा उपस्थित रहे।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण