प्रो. डॉ. तूलिका सक्सेना महिला जागृति सम्मान से अलंकृत

26 Views

बरेली। कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय राजेंद्र नगर में समाजसेविका चित्रा जौहरी के आवास पर अतुल सक्सेना के संयोजन में सम्मान कार्यक्रम एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय की प्रो. डॉ तूलिका सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि कवि आनंद गौतम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। संचालन कवयित्री किरण प्रजापति दिलवारी ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. तूलिका सक्सेना को शिक्षा साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए महिला जागृति सम्मान से अलंकृत किया गया सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह संस्था के सचिव गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, समाजसेवी अतुल सक्सेना एवं चित्रा जौहरी द्वारा प्रदान किया गया।

कवि गोष्ठी में कवियों ने नारी की महिमा का गुणगान करते हुए अपने सरस काव्य पाठ से देर शाम तक समां बांधे रखा।
इस अवसर पर संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट,दीपक मुखर्जी, राज शुक्ल गजल राज, उमेश त्रिगुणायत अद्भुत, किरण प्रजापति दिलवारी,प्रमोद जौहरी एडवोकेट, रीतेश साहनी, सरोज शर्मा, शशि लता सक्सेना एवं अमित सक्सेना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार अतुल सक्सेना ने सभी के प्रति प्रकट किया।

Share News