महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

सुबह भोर से लेकर देर रात तक हुई भोले बाबा की पूजा अर्चना

बरेली के सात नाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी शिव भक्तों की लगी लंबी कतार


बरेली। आशुतोष तुम औघड़ दानी, आरति हरो दीन जन जानी…। जय जय भोले भंडारी, तेरी महिमा है न्यारी…। महाशिवरात्री पर भोले के भक्तों का उत्साह चरम पर दिखा। सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में शिव भक्तों ने बेल पत्र, धतूरा, गंगाजल, दूध, दही, फूल, फल, शहद से भोले बाबा की पूजा अर्चना की। शिवालय भोलेनाथ के उदद्योष से गूंज उठे। भोले की भक्ति से नाथ नगरी शिव मय हो गई । सुरक्षा की दृष्टिï से प्रमुख मंदिरों में पुलिस बल तैनात रहा।
शहर के प्राचीन धोपेश्वरनाथ, पशुपतिनाथ, बाबा अलखनाथ मंदिर, मढ़ीनाथ, बनखंडी नाथ, तपेश्वरनाथ और पशुपति नाथ मन्दिर के अलावा गली मोहल्लों के मंदिरों में भी सुबह चार बजे से भक्तो का तांता लग गया। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को प्रसाद, भांग, थतूरा, बेर, बेलपत्र, शहद व दुध और जल से अभिषेक करके प्रसन्न किया। लाइन में लगे शिव भक्त अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

मंदिर प्रागण में लगा मेला…

मढ़ीनाथ मन्दिर ,अलखनाथ मंदिर , धोपेश्वरनाथ मंदिरो के प्रागण में मेला भी लगा। उसमें अभिभावक बच्चों के खिलौने की खरीदारी करते नजर आए। बच्चे खिलौने खरीद कर काफी खुश थे।
Share News