बैग फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

36 Views

लखनऊ। नोन ओवेन बैग फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी आग तीस लाख का नुकसान। माल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आदमपुर गांव निवासी सुरेश के मुताबिक कुछ महीने पहले बैंक से ऋण लेकर और स्वयं की जमा पूंजी लगाकर नोन ओवेन बैग फैक्ट्री पीएम ईजीपी स्कीम के अंतर्गत पच्चीस लाख रुपए का बैंक से ऋण लेकर लगाई थी,जिसका कार्य बहुत अच्छे ढंग से चल रहा था। लेकिन अचानक बुधवार को को लगभग साढ़े बारह बजे शार्ट सर्किट के चलते या किसी अन्य कारणों के चलते फैक्ट्री में आग लग गई। जिसमें मशीनरी और लाखों का बनाया हुआ माल और कच्चा माल जिसकी कीमत लगभग तीस लाख रुपए होगी सब जलकर राख हो गया।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक लाखों का माल स्वाहा हो चुका था।

Share News