चार सिपाहियों पर तलाशी के बहाने लूट का आरोप

29 Views

BADAUN: कोतवाली बिल्सी में तैनात चार सिपाहियों पर बाइक सवार किसानों से तलाशी के बहाने लूटपाट का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि सिपाहियों ने स्मैक रखने की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी दी और किसानों से नगदी और मोबाइल छीन लिया। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई से इंकार किया तो पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत करके आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गांव बेहटाजबी निवासी मुनेश पुत्र बंगाली ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि 24 फरवरी की शाम वह आलू का सौदा करके बाइक से वापस लौट रहे थे। रास्ते में चार सिपाही मिले। उन्होंने बाइक रुकवाकर चाबी निकाल ली। तलाशी लेना शुरू कर दिया। सिपाहियों ने गाली-गलौज की। उनकी जेब से 11 हजार 170 रुपये निकाल लिए और मोबाइल फोन भी छीन लिया। आरोप है कि विरोध करने पर सिपाहियों ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया। जेल भेजने की धमकी दी। मुनेश के अनुसार एक सिपाही ने कहा कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। किसी को लाश भी नहीं मिलेगी। वह अपने घर पहुंचे और परिजनों को अवगत कराया। परिजन कोतवाली पहुंचे। शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है।

सीओ बिल्सी सुशील सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। इसके बाद भी पता लगाकर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share News