महिला ने डीजल डालकर लगाई आग, इलाज दौरान मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

26 Views

पीलीभीत। जनपद के थाना बरखेड़ा गांव गंगापुरी निवासी 29 बर्षीय रेशमा देवी ने डीजल डालकर आग लगा ली । उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई ।

पति जियालाल ने बताया कि उसकी शादी को 11 साल हो गए हैं। दो लड़के है। 22 दिसंबर को सुबह बच्चों के पीछे उसने पत्नी रेशमा को डांट दिया था। उसके बाद वह ईंट के भट्टा पर काम करने चला गया था। उसके बाद पत्नी ने गुस्से में आकर डीजल ऊपर डालकर आग लगा ली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी ओर से कोई दहेज नही मांगा गया है। आरोप गलत है।

मृतका रेशमा देवी के नाना प्यारेलाल वर्मा ने बताया कि ससुराल वाले शादी के एक साल बाद मोटरसाइकिल और सोने की चैन की मांग करने लगे। रेशमा के पिता रामपाल की इतनी हेशियत नही थी मोटरसाइकिल चैन दे पाते। मांग पूरी नही होने के कारण पति जियालाल, ससुर रामचंद्र , जेठ मानसिंह , जोगेंद्र लाल और सास ने रेशमा देवी की पिटाई की और प्रताड़ित इतना करने लगे। इससे तंग आकर उसने ने डीजल डालकर आग लगा ली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया इलाज दौरान मौत हो गई। ससुराल बालो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

Share News