दो जनवरी की सुबह की गई थी प्रेमी युगल की हत्या
बिल्सी /बदायूं। थाना के गांव परौली के प्रेमी युगल हत्याकांड का पांच आरोपी युवती के दादा को भी पुलिस ने शुक्रवार को शुक्रवार के लिए पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। इसकी गिरफ्तारी को थाना पुलिस की दो टीमें इसकी तलाश कर रही थी।
गांव परौली में मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे प्रेमी युगल जयपाल और नीतू की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई थी। इसमें जयपाल के पिता सूरजपाल ने नीतू के पिता महेश, मां भगवती, दादा मृतक के दादा रामऔतार समेत दो नाबालिगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताते है कि थाना पुलिस पहले ही आरोपी महेश और उसकी पत्नी भागवती को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। उसके अगले दिन नीतू का एक नाबालिग भाई पकड़ उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। इसके अगले दिन बृहस्पतिवार को उसका छोटा भाई भी पुलिस ने पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया।
पुलिस को दिए बयान में नाबालिग भाईयों ने बताया कि जब पिता महेश प्रेमी युगल पर फावड़े से बर कर रहा था, तो यह लगातार डंडा चला रहा थे। जिससे उनकी मौत हो गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने नीतू के दादा रामऔतार को भी गांव के पास से पकड़ लिया। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण