शिक्षण व्यवस्था अच्छी देख प्रसन्न हुए डीएम, बच्चों को बांटे उपहार

33 Views

बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने गुनौरा वाजिदपुर के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। बच्चों ने पहाड़े, गिनती, कविता आदि सुनाए, जिस पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को उपहार देकर व क्लैपिंग कराकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि मेहनत से पढ़ाई करें अगली बार आकर सभी को गिफ्ट देंगे। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को अच्छे ढंग से मेहनत से पढ़ाएं बच्चों का भविष्य आपके हाथों में है। बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देखकर बढ़ायी जाए।

उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छे ढंग से पढ़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। प्रतिदिन बच्चों में नवाचारी का प्रयास किया जाए। बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडा जाए। प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रयास किया जाए। विद्यालय को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखें, विद्यालय में उपलब्ध पाठ्य सामग्री से पठन-पाठन के समय उसका नियमित उपयोग किया जाएं। विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग लगवाने के निर्देश दिए। विद्यालय में शिक्षण एवं अन्य व्यवस्थाएं अच्छी होने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों को प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिए।

Share News