बैंक शाखा में रुपये जमा करने आए थे किसा सेवा सहकारी समिति के सचिव
बाउचर भरते समय उचक्के ने किया हाथ साफ, हड़कंप
लखीमपुर खीरी। जिला सहकारी बैंक शाखा फरधान में शाखा प्रबंधक की टेबिल पर रखे नोटों से भरै बैग पर उचक्कों ने हाथ साफ कर दिया। बैग में 298398 रुपए रखे थे, जिन्हें कैमहरा की किसान सेवा समिति के सचिव बैंक में जमा करने आए थे। घटना के बाद से बैंक में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटे कैमहरा के सचिव रविन्द्र कुमार ने बताया कि वह समिति का रुपया जिला सहकारी बैंक शाखा फरधान में जमा करने गए थे। साथ में समिति का एक कर्मचारी और भी था। रुपये बैग में रखे थे। साथ ही रसीद बुक भी रखी हुई थी। बैग में 182098 रुपए खाद बिक्री का था, जबकि 116300 रुपए किसानों के कर्ज की वसूली का था। इस तरह बैग में कुल 298398 रुपए थे। रुपये भरा बैग शाखा प्रबंधक की टेबल पर रखकर कर्मचारी जमा बाउचर लेने गया था।
बैंक में पहले से विभागीय अधिकारियों की मीटिंग चल रही थी। रुपये वाला बैग रखने के बाद वह मीटिंग में शामिल हो गए। इस बीच मौके का फायदा उठाकर कोई उचक्का बैग लेकर गायब हो गया। घटना के बाद से बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण