बदायूं /वजीरगंज: खेत के चारों ओर तारकशी करके करंट छोड़ने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। किसानों की मौत हो रही हैं। इसके बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। सोमवार सुबह खेत पर शौच को गए किसान की तारकशी के करंट से मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन ने खेत मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव लहरा लाडपुर निवासी वीरेश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग छह बजे उनके पिता मिश्री लाल (55) पुत्र गोवर्धन शौच के लिए खेतों की ओर गए थे। मिश्री लाल एक खेत से होकर गुजरे। उस खेत में पशुओं को आने से रोकने के लिए तारकशी की गई थी। जिसमें एक ट्यूबवैल से करंट भी छोड़ा गया था। मिश्री लाल करंट की चपेट में आ गए। वह झुलस गए। उनकी मौके पर मौत हो गई। काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की थी। खेत पर पर उनका शव तार से चिपका पड़ा था। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराया। वीरेश कुमार ने गांव निवासी सुनील, परशुराम, मुकुट और सुभाष के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण