सामान्य प्रेक्षक ने किया एमसीएमसी सेंटर का निरीक्षण

25 Views

उम्मीदवार व चुनाव अभिकर्ता एमसीएमसी सेंटर से पूर्व अनुमति लेकर ही करें कार्य


बदायूँ। सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव ने सोमवार को कलेक्ट परिसर में जिला सूचना कार्यालय में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, एमसीएमसीद्ध सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया सेल में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। अपर जिला अधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने समस्त व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से प्रेक्षक से जानकारी उपलब्ध कराई।

 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल रूप से संपन्न करने के लिए जनपद बदायूं में भेजे गए सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव ने एमसीएमसी सेंटर का निरीक्षण कर वहां प्रिंट मीडिया सेल में समाचार पत्रों की कटिंग, पेड न्यूज व फेक न्यूज से संबंधित प्रकरण, समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन आदि की जानकारी ली तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल में चलाए जा रहे विभिन्न समाचार चैनलों के बारे में जानकारी ली तथा सोशल मीडिया सेल में पोर्टल व सोशल मीडिया हैंडल्स की की जा रही निगरानी के संबंध में भी जानकारी ली।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप जनपद के जिला सूचना कार्यालय में एमसीएमसी सेंटर की स्थापना कराई गई है। जहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों में ब्रॉडकास्ट होने वाले विज्ञापनों, सिनेमा हॉल में चलने वाले विज्ञापनों, एसएमएस, केबल नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट होने वाले विज्ञापनों, सोशल मीडिया व वर्चुअल कंपनी में ब्रॉडकास्ट होने वाले विज्ञापन, ई पेपर में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन, रेडियो या प्राइवेट एफएम पर प्रकाशित होने वाले विज्ञापन।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रचार प्रसार के दौरान ऑडियो विजुअल या ऑडियो प्रचार सामग्री आदि विभिन्न प्रकार के प्रचार सामग्री तथा मतदान से एक दिन पूर्व व मतदान के दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों की पूर्व अनुमति एमसीएमसी सेंटर के द्वारा ही दी जाएगी। उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व उनके चुनाव अभिकर्ताओं से कहा कि वह उक्त संबंधित सभी पूर्व अनुमतियां लेकर ही कार्य करें। जिसके लिए एमसीएमसी टीम पूरी तरह से तैयार है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव शर्मा, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Share News