हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गेहूं के खेत में गिरी जलती हुई चिड़िया, चार बीघा गेंहू जलकर राख

34 Views

BADAUN: जनपद के ग्राम नगरिया अभय में रामशंकर तिवारी के खेत में जलती चिड़िया के गिर जाने से चार बीघा गेंहूं जल कर राख हो गया। किसानों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

 

म्याऊं ब्लाक के अंतर्गत ग्राम नगरिया अभय में रविवार की शाम खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर एक चिड़िया बैठी थी। तार की चपेट में आने से चिड़िया जलने लगी और जलती हुई चिड़िया गेहूं के खेत में गिर गयी। जलती हुई चिड़िया गेहूं के खेत में गिरने से अचानक गेंहूं में आग लग गयी, आग लगते ही हड़कम्प मच गया, किसानों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

 

खेत स्वामी रामशंकर तिवारी के अनुसार आग से चार बीघा से अधिक का गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई, हल्का लेखपाल मोरपाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान का आकलन किया है।

Share News