आसिम सिद्दीकी मेमोरियल पीजी डिग्री कॉलेज में अमेरिका के ट्रस्ट ने छात्र-छात्राओं को दी छात्रवृत्ति

अमेरिका के ताज एंड जाकिर सय्यद फैमिली ट्रस्ट ने छात्र-छात्राओं को बांटे चेक।


Badaun News: आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कॉलेज में बुधवार को ताज एंड जाकिर सय्यद फैमिली ट्रस्ट, अमेरिका आसिम सिद्दीकी एजुकेशनल ट्रस्ट, बदायूं द्वारा संचालित स्टेम छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।

बुधवार को डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सुरेंद्र, सुमित, हिरा, मोहित यादव, कशफ नाज, अलशिफा, अरुण बघेल जाहिरा ,आरिश, फरेहा, इलमा, इजहान, गुलफाम, मुवीन समरा, सिदरा, तंज़ील, मुजीब, अमान ,शगुफ्ता आदि छात्र छात्राओं को अमेरिका से आये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, ताज एन्ड जाकिर सय्यद फैमिली ट्रस्ट  के अध्यक्ष ताज सय्यद व आसीम सिद्दीकी एजुकेशनल ट्रस्ट व आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष नवेद सय्यद ने सभी चयनित छात्र छात्राओं को चेक व प्रमाण पत्र देकर को प्रोत्साहित किया ।

इस अवसर पर अमेरिका से आए मुख्य अतिथि ताज सय्यद ने विचार व्यक्त करते हुए कहा हमारा भारत विविधताओं से भरा देश है, उन्होंने कहा भारतीय युवाओं में योग्यताओं का असीम भंडार है  इसको निखारने और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन, कठिन परिश्रम, दृण निश्चय व ईमानदारी बहुत आवश्यक होते हैं।

डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष नवेद सैयद ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय युवा अपनी योग्यताओं के बल पर संपूर्ण विश्व में बड़ी कंपनियों में प्रमुख पदों पर आसीन हैं। उन्होंने कहा सभी छात्र-छात्राओं को दृढ़ निश्चय के साथ अपनी मंजिल की ओर सदैव अग्रसर रहना चाहिए ।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अहमद मुस्तबा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजर ज़ोहेब अली सय्यद निदेशक ज़ोया अली सय्यद, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सलमान अहमद, रोमान हाशमी, सालिम फरशोरी तथा प्राचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Share News