बाराबंकी। जिलाधिकारी कार्यालय पर बुधवार की दोपहर उस समय ह्ड़कंप मच गया। जब एक युवक ने अपने ऊपर जवळनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मादाह का प्रयास किया स्टॉफ ने उसके ऊपर कंबल डाल कर दबोच लिया।
विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत डीह अशोकपुर चाचू सराय निवासिनी जहिदा खातून पत्नी मो. जुबेर बकई को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक किस्त प्राप्त हुई थी। दूसरी किस्त के लिए ग्राम सचिव द्वारा जिओ टैग नहीं करने के पीड़िता ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की। पत्र में सचिव द्वारा 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगे जाने के आरोप लगाए गए। ग्राम प्रधान ने भी सिफारिश की थी, लेकिन सचिव की आनाकानी से लाभार्थिनी का परिवार छुब्ध था।
लाभर्थिनी जहिदा खातून का ये भी आरोप है कि सचिव ने कहा कि जब तक उनकी तैनाती है, तब तक आवास मिलने में रोड़ा अटकाती रहूंगी। इसी शिकायत के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहिदा के पति मो. जुबेर बकई ने जवळनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान मौजूद स्टॉफ और सुरक्षा कर्मियों ने उसके मंसूबो पर पानी फेरते हुए बचाकर जिला अस्पताल ले गए और प्राथमिक उपचार करके अभिरक्षा में ले लिया।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित