मौलाना तौक़ीर रज़ा खाँ की तरफ से गरीब नवाज़ की दरगाह मे पेश हुईं चादर

23 Views

बरेली। हिंदल वली अता ए रसूल सुल्तान उल हिन्द हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती संजरी अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह के 812 वें उर्स के मौके पर नबीरे आला हज़रत क़ायदे मिल्लत आई एम सी प्रमुख हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खाँ की तरफ से परम्परागत तरीके से हर साल की तरह इस साल भी दरगाह गरीब नवाज़ मे चादर पेश की गयी।

आईएमसी के युवा नेता फरहान रज़ा खाँ के नेतृत्व मे बरेली से एक प्रतिनिधि मण्डल अजमेर शरीफ रवाना हुआ। उर्स पाक के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी परम्परागत तरीके से नबीरे आला हज़रत क़ायदे मिल्लत व आई एम सी प्रमुख हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा साहब की ओर से इत्तेहाद का पैगाम देते हुए दरगाह पर चादर पेश की गयी।

आई एम सी के युवा फरहान रज़ा खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अजमेर शरीफ रवाना हुआ। दरगाह गरीब नवाज़ के खुद्दामे ख्वाजा ने मौलाना तौक़ीर रज़ा की तरफ से भेजी हुईं चादर पेश की और मुल्क मे अमन चैन व तरक्की और हज़रत तौक़ीर मिया साहब की सेहत व तंदरुस्ती और कामयाबी के लिए खुसूसी दुआ की। फरहान रज़ा खान, नोमान रज़ा खान, शहज़ाद पठान नियाज़ी, रिज़वान हुसैन अंसारी, इमरान खान, रहबर अंसारी, निज़ाम कुरैशी, मोहसिन पठान , वासिफ यार खाँ बरेली से अजमेर शरीफ दरगाह गरीब नवाज़ मे चादर लेकर पहुचे।

Share News