ट्रक को बचाने के चक्कर में खंती में पलटा गिट्टी लदा डंपर

36 Views

बिछिया/ उन्नाव । पुरवा मार्ग पर ग्यारह मील के पास सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में गिट्टी लदा ट्रक खंती में पलट गया। बाल बाल बचा ट्रक चालक।

पुरवा कोतवाली क्षेत्र ग्यारह मील के पास उन्नाव – पुरवा मार्ग पर महोबा से बहराइच गिट्टी लादकर जा रहा डंफर ओवर टेक कर रहे एक ट्रक को बचाने के चक्कर मे सड़क के किनारे गिट्टी लदा डंफर खंती में पलट गया। जिसमे बाराबंकी निवासी चालक राहुल पाल पुत्र राज कुमार (30) व क्लीनर लवकुश को मामूली चोटें आई है। आस पास के लोगो ने चालक को किसी प्रकार बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से बिछिया सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसके उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

Share News