नैनीताल। जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में शुक्रवार की सुबह एक कैंटर वाहन के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो घायलों को पास के ही सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
हादसा बेहद दर्दनाक है, वहीं पुलिस ने रेस्क्यू अभियान को पूरा कर लिया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की कैंटर में बैठे हुए लोग पास के ही गांव में पीपल पानी में शामिल होने जा रहे थे, कि अचानक कैंटर अनियंत्रित हो गया जो गहरी खाई में गिर गई।
कैंटर में बैठे 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। दो गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस का रेस्क्यू अभियान पूरा हो गया है, सभी शवों का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम करने की तैयारी चल रही है।
फिलहाल प्रशासन भी इस पूरी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, जो भी उचित मुआवजा प्रशासन के मानकों के अनुरूप होगा, वह मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा।
More Stories
केदारनाथ धाम में जूते पहनकर मन्दिर में घुसे व्यक्ति पर FIR दर्ज, आरोपी की पहचान हुई
अर्ध नग्न अवस्था में रील्स बना रहे 3 युवक और 2 युवतियां गिरफ्तार, पुलिस ने किया कोर्ट में पेश
टिहरी में चार 01 युवती संग तीन युवक शराब के नशे में हुड़दंग करते पकड़े गए, पुलिस ने किया चालान