34 Views
शाहजहांपुर। जनपद के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ट्रक और टैम्पो की आमने सामने की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। ये सभी 12 लोग गंगा स्नान को जा रहे थे।
घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया। आज गुरूवार को घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है।
टैंपों में सवार श्रद्धालु शाहजहांपुर के थाना मदनापुर के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान के लिए ढाई घाट जा रहे थे।
प्रत्यक्ष दशकों ने बताया की ट्रक ड्राइवर ट्रक को बैक करते हुए घायलों को कूचलताह हुआ फरार हो गया है जिससे की कुछ घायलों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे के आसपास ये हादसा हुआ है जिसमें ट्रक ओर टैम्पो की आमने सामने टक्कर हुई है। ये सभी लोग गंगा स्नान को जा रहे थे। मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल हैं। ट्रक को पकड़ लिया गया है। वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित