बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से बरेली के स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत स्पोर्टस स्टेडियम प्रांगण में निर्मित मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
उक्त मल्टी स्पोर्टस इंडोर स्टेडियम का निर्माण 10.69 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसमें बरेली शहर के युवाओं को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त संसाधन मिलेगें साथ नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में 43×27 वर्ग मीटर इंडोर एरिना बनाया गया है, जिसमें 344 सीटिंग चेयर, फायर अलार्म सिस्टम, पावर बैकअप, मेडिकल रूम, चेंजिग रूम व शौचालय आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
कैम्पस के अन्दर बास्केट बाल, बैडमिंटन, वॉली बाल, जूडो, जिम्नास्टिक व टेबिल टेनिस आदि खेल किसी भी समय खेले जा सकते हैं, जिस हेतु कैम्पस में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरण लगाये गये हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ बैडमिंटन पर भी हाथ आजमाये।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण