22 Views
हसनगंज उन्नाव : लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर सड़क किनारे खड़े सरकारी यूकेलिप्टस पेड़ की डाल काट रहे युवक की डाल के नीचे ही दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा।
क्षेत्र के फरीदीपुर गांव निवासी रंजीत सिंह 32 वर्ष पुत्र पुतान सिंह कड़ाके की ठंड में आग तापने व खाना बनाने के लिए लखनऊ बांगरमऊ मार्ग सड़क किनारे खड़े सरकारी यूकेलिप्टस के पेड़ पर 40 फुट ऊपर चढ़कर डाल को काट रहा था। डाल भर भरा के नीचे आ जाने से युवक की दबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण इकठ्ठा हो गए परिजनो ने पुलिस व फायर ब्रिगेड सूचना दी , फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सीढ़ियों के सहारे शव को नीचे उतरवाकर पीएम के लिए भेजा।
मृतक रंजीत लखनऊ में मजदूरी का काम करता था। मृतक तीन भाईयों में बड़ा था। छोटे भाई धर्मपाल, विजित विवाहित है।मृतक के एक पुत्री 9 वर्ष की सेजल है मौत से पत्नी सरला सहित मां कुंती का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि पेड़ की डाल काट रहे युवक की दबकर मौत हो गई है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित