पन्तनगर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का मैसर्स कैरोस हेल्थ कम्पनी में हुआ चयन

112 Views

पन्तनगर: पन्तनगर विश्वविद्यालय के सेवायोजन परामर्श निदेशालय द्वारा आयोजित साक्षात्कार में विश्वविद्यालय के 13 विद्यार्थियों का चयन मैसर्स कैरोस हेल्थ कम्पनी में हुआ है। चयनित विद्यार्थियों में अनुराग सैनी, सुरेश चन्द्र पाण्डे, प्रदीप पुरोहित, मनीषा पटवाल, विपाशा तिवारी, सुहानी, दिव्या उनियाल, दीपक सिंह, हितैन टकवाल, राजदेव एस. राणा, नलिनी सक्सेना, खगेश गौतम, अंकित कुमार और शुभम सम्मल शामिल हैं, जो बी.वी.एससी. एवं एएच के छात्र हैं।

इन विद्यार्थियों को कम्पनी में प्रशिक्षण के बाद लगभग 5.76 लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना करते हुए चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक डॉ. एम. एस. नेगी ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि निदेशालय अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के प्रयास जारी रखेगा ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सफलता मिल सके।

 

Share News