सऊदी अरब: नशीली पदार्थों की तस्करी में मेरठ के जैद को मौत की सजा

191 Views

सऊदी अरब के मक्का की अदालत ने उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निवासी जैद को नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। इस फैसले के बाद भारतीय दूतावास रियाद ने मेरठ पुलिस को पत्र भेजकर इस मामले की जानकारी दी। इसके बाद SHO मुंडाली ने जैद के परिवार को पत्र भेजकर अदालत में उचित पैरवी करने की सलाह दी है।

जैद के परिवार का कहना है कि वह 2021 में ड्राइविंग की नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था और 2023 में उसे गिरफ्तार किया गया। परिवार के लोग अब न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं और इस मामले में कानूनी मदद लेने की योजना बना रहे हैं।

Share News