दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार और ऑटो की टक्कर, पांच की मौत, कई घायल

243 Views

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार को नेशनल हाईवे-730 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मोहनीपुर तिराहे के पास उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ऑटो से टकरा गई। हादसे के बाद चार गांवों में मातम छा गया।

बताया जा रहा है कि बस्ती जिले के नव्वागांव निवासी विजय चौधरी (32) और उनके साथी सोहराब (42) एसयूवी कार से बहराइच से लौट रहे थे। मोहनीपुर तिराहे के पास उनकी तेज रफ्तार कार सामने चल रहे ऑटो से भिड़ गई। बताया गया कि ऑटो चालक ने अचानक सड़क पर ब्रेक लगाया, जिससे कार नियंत्रण खो बैठी और दोनों वाहन खड्ड में गिर गए।

मृतकों की पहचान: 1) लल्लन (जयचंदपुर कटघरा, श्रावस्ती) 2) अयोध्या प्रसाद (मोहम्मदापुर, गिलौला) तीन अन्य स्थानीय निवासी जिनकी पहचान की जा रही है।

छह लोगों को पहले सीएचसी इकौना ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में पांच को भिनगा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लल्लन के पिता सूबेदार, जो स्वयं इस हादसे में घायल हैं, अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गए। परिवार में मातम पसरा है। अयोध्या प्रसाद के घर भी सन्नाटा छा गया, जो अपने मुकदमे की पैरवी के लिए इकौना जा रहे थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया गया है। यह हादसा यातायात नियमों की अनदेखी और लापरवाही का बड़ा उदाहरण है। सड़क सुरक्षा और गति सीमा का पालन न करने की वजह से कई निर्दोष लोगों की जान चली गई।

 

Share News