कवि ऋषि कुमार च्यवन ने दिल्ली में मास्क वितरित कर दिया प्रदूषण से बचाव का संदेश

90 Views

बरेली/दिल्ली। बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए माल्यार्थ फाउंडेशन एनजीओ की दिल्ली प्रदेश इकाई ने मोहन गार्डन स्थित एलोपैथिक डिस्पेंसरी प्रांगण में जय ज्वाला देवी मंदिर पर मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बरेली के वरिष्ठ कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा च्यवन ने मंदिर के पुजारी पंडित के.के. मिश्रा और पंडित अभिषेक मिश्रा के साथ मिलकर 60 से अधिक मास्क वितरित किए।

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं और रोगियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सलाह दी गई। इसके साथ ही, पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने के प्रति भी जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में कांता, जगदीश, हरगोविंद और माया सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने प्रदूषण के बढ़ते खतरों से बचने और इसे कम करने के लिए व्यक्तिगत प्रयास करने की अपील की। माल्यार्थ फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. उदितेन्दु वर्मा निश्चल के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति और अन्य स्थानीय लोगों का विशेष योगदान रहा।

यह पहल न केवल जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

 

Share News