बरेली। परिक्षेत्र कार्यालय बरेली में शनिवार को पुलिस झंडा दिवस परंपरागत और गरिमामय तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, डॉ. राकेश सिंह ने ध्वजारोहण किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सिंह ने पुलिस झंडा दिवस का महत्व बताते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने और सेवा व कर्तव्यनिष्ठा के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई।
उन्होंने पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने और इसे गौरवशाली बनाने हेतु प्रेरणा दी। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिसकर्मियों को फ्लैग भी लगाए गए। इस आयोजन में परिक्षेत्र कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प लिया।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण