बरेली। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में जिला विद्युत समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रीवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर योजना (आरडीएसएस) के तहत जिले में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में बताया गया कि आरडीएसएस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा और निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना है। योजना के तहत जिले में 728270 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें अब तक 5607 मीटर लग चुके हैं। इस कार्य के लिए सरकार से 947.80 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। मुख्य अभियंता ने बताया कि यह योजना विद्युत तंत्र के आधुनिकीकरण और लाइन लॉस को कम करने पर केंद्रित है।
सांसद और जिलाधिकारी के निर्देश
सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने अधिकारियों से विद्युत चोरी रोकने और सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। वहीं डीएम रविंद्र कुमार ने निर्देश दिए कि:
- क्षेत्रवार रोस्टर बनाकर अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाए।
- लाइन लॉस का विश्लेषण कर उसकी मरम्मत की योजना बनाई जाए।
- लटकते हुए तारों को तुरंत ठीक कराया जाए।
- लंबित मुआवजों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा हो।
बैठक में तय हुआ कि सभी कार्यों की सूची तैयार कर जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इसके अलावा, स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य वर्ष 2024 में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस बैठक में एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डॉ. उमेश गौतम, विधायक मीरगंज डी.सी. वर्मा, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेंद्र शर्मा समेत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश और विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण