महाराष्ट्र में भाजपा की ऐतिहासिक जीत: प्रधानमंत्री मोदी ने इसे विकास और सुशासन की विजय बताया

221 Views

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 288 सदस्यीय विधानसभा में भारी जीत दर्ज की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचकर इस सफलता को “महाविजय का उत्सव” करार दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने विकासवाद और सुशासन का समर्थन किया है, जबकि विभाजनकारी नीतियों और नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है।

महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “महाराष्ट्र देश का छठा राज्य बन गया है, जिसने भाजपा को लगातार तीन बार जनादेश दिया है। यह सच्चे सामाजिक न्याय की जीत है। राज्य की जनता ने हमें सेवा का एक और अवसर देकर हमारे सुशासन मॉडल पर अपना विश्वास जताया है।” उन्होंने इस जीत को परिवारवाद और नकारात्मक राजनीति की हार बताया।

उपचुनावों में भी भाजपा की सफलता
प्रधानमंत्री ने अन्य राज्यों के उपचुनाव परिणामों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, असम, मध्य प्रदेश और बिहार में भाजपा और एनडीए को जनता का भरपूर समर्थन मिला है। यह स्पष्ट संकेत है कि देश अब केवल विकास चाहता है।”

विज्ञापन

भाजपा प्रमुख नड्डा ने जताया आभार
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पार्टी की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, वंचित, महिलाओं, युवाओं और किसानों को मुख्यधारा में लाने के प्रयासों पर जनता की मुहर है। यह विकासवाद की जीत और समाज को बांटने की राजनीति करने वालों की हार है।”

प्रधानमंत्री का संदेश: “एक हैं, तो सेफ हैं”
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों का सबसे बड़ा संदेश “एकजुटता” है। उन्होंने कहा, “देश ने डंके की चोट पर कह दिया है कि एकजुट रहकर ही हम सुरक्षित और मजबूत रह सकते हैं।”

भविष्य के लिए प्रतिबद्धता
प्रधानमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा, “हम सुशासन और विकास के प्रति अपने वादों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।” भाजपा की इस बड़ी जीत से पार्टी में उत्साह का माहौल है और इसे आगामी चुनावों के लिए मजबूत आधार माना जा रहा है।

Also Read;महाकुंभ 2025: संगम क्षेत्र में सुरक्षा तैयारियों का रिमोट कंट्रोल लाइफबॉय से परीक्षण

 

Share News