बरेली में पुलिस निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, एसएसपी ने जारी किए स्थानांतरण आदेश

432 Views

बरेली। जनपद में शांति और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र और दायित्वों में बदलाव करते हुए स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। यह बदलाव प्रशासनिक आवश्यकताओं और रिक्त पदों को भरने के उद्देश्य से किया गया है।

स्थानांतरण आदेश की सूची:

1. अमित कुमार पांडे: प्रभारी निरीक्षक बारादरी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली।

2. दिनेश कुमार शर्मा: प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक देवरानियां।

3. सुनील कुमार: रिजर्व पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बारादरी।

4. जितेंद्र सिंह: साइबर सेल से प्रभारी निरीक्षक किला।

5. हरेंद्र सिंह: प्रभारी निरीक्षक किला से पीआरओ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय।

6. अभिषेक कुमार: प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर से प्रभारी निरीक्षक बीथरी चैनपुर।

7. आदेश कुमार: प्रभारी निरीक्षक बीथरी चैनपुर से रिजर्व पुलिस लाइन।

8. राहुल सिंह: प्रभारी निरीक्षक अपराध कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर।

9. पवन कुमार: प्रभारी निरीक्षक अपराध हाफिजगंज से प्रभारी निरीक्षक हाफिजगंज।

संबंधित खबर:पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल: दो ट्रेनी सीओ बने थाना प्रभारी, चार इंस्पेक्टरों का तबादला

प्रशासनिक उद्देश्य

यह स्थानांतरण आदेश कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और जनहित को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से पारित किए गए हैं। एसएसपी ने इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है। पुलिस प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इन फेरबदल से जिले की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि ये कदम जनपद में बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करेंगे।

Share News