यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक सम्पन्न, केंद्रों के चयन में पारदर्शिता के निर्देश

141 Views

बरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन और बोर्ड के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।

पिछले वर्ष के केंद्रों की समीक्षा और नए केंद्रों का चयन

बैठक में निर्देश दिया गया कि पिछले वर्ष बनाए गए परीक्षा केंद्रों की समीक्षा की जाए। जिन केंद्रों को इस बार हटाया गया है, उनकी कमियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए। इसके साथ ही, नए चयनित परीक्षा केंद्रों की मानकों के अनुरूप जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नए परीक्षा केंद्र केवल उपजिलाधिकारी की संस्तुति के बाद ही बनाए जाएंगे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि चयनित केंद्र सभी आवश्यक मानकों को पूरा करते हों।

पारदर्शिता और मानकों का पालन अनिवार्य

बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए। जो भी नए केंद्र बनाए जा रहे हैं, उनकी जांच जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।

जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने परीक्षा केंद्र निर्धारण प्रक्रिया को समय पर और सुचारू रूप से पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कोई भी परीक्षा केंद्र मानकों से समझौता कर चयनित नहीं किया जाएगा। यह बैठक परीक्षा की निष्पक्षता और सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसमें सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, उपजिलाधिकारी आंवला, बहेड़ी, फरीदपुर, मीरगंज और नवाबगंज सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Share News