183वें सालाना उर्स-ए-कादरी की तैयारियां पूर्ण, देश के कोने-कोने से जुटेंगे जायरीन

285 Views

बदायूं। शहर के चक्कर की सड़क स्थित विश्वविख्यात दरगाह ए आलिया कादरिया पर हज़रत हुजूर शाह ऐनुल हक मौलाना अब्दुल मजीद कादरी बदायूंनी रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय 183वां सालाना उर्स-ए-कादरी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उर्स का आगाज आज पूरी भव्यता व अदबों ऐहतिराम से होगा। खानकाहे आलिया कादरिया के साहिबे सज्जादा काजी ए जिला हज़रत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी की सरपरस्ती एवं हजरत मौलाना फजले रसूल मोहम्मद अज्ज़ाम मियां कादरी की निगरानी रहेगी। 19 नवंबर मंगलवार को पहले दिन बाद फजर कुरान ख्वानी होगी, महफ़िल नातो मनाकिब व तकरीर बाद मगरिब में हल्का ए ज़िक्र होगा।

 

जिसके बाद दूसरे दिन 20 नवंबर बुधवार को सुबह दरगाह ए कादरी में महफ़िल नातो मनाकिब व तकरीर होगी। ज़ुहर बाद तबर्रुकात शरीफ की जियारत कराई जाएगी। बुधवार को ही बाद नमाज़े इशा होगी बड़ी कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस जिसके बाद 21 नवंबर बृहस्पतिवार को बाद नमाज़े फजर कुल की फातिहा के साथ उर्स का समापन किया जायेगा।

 

उर्स अदबों ऐहतिराम व शानों शौकत से आयोजित होगा उर्स में देश दुनिया से बड़ी संख्या में जायरीनों के आने की संभावना है। देश विदेश से आने वाले जायरीनों के लिए खानकाह की ओर से विशेष इंतजाम किये गये हैं। कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस में साहिबे सज्जादा काजी ए जिला हज़रत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी व हज़रत अल्लामा मौलाना फज़ले रसूल मोहम्मद अज्जाम मियां क़ादरी समेत बड़े बड़े उलमा सैकड़ों लोग आदि शामिल होंगे।

Share News