चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) का चुनाव संपन्न 

136 Views

इंद्र कुमार बने अध्यक्ष और नंद किशोर बने कोषाध्यक्ष


बरेली । चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ शाखा मानसिक चिकित्सालय बरेली का दो वार्षिक चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मानसिक चिकित्सालय बरेली के प्रांगड़ में निष्पक्ष चुनाव अधिकारी राम लखन मिश्रा एवं अंजनी सिंह की देख-रेख में संपन्न हुआ। 

चुनाव में अध्यक्ष- इंद्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष -सलीम अहमद, उपाध्यक्ष -राना, मंत्री -महेंद्र प्रताप, संयुक्त मंत्री -प्रभा शंकर, शिव सिंह यादव, कोषाध्यक्ष-नन्द किशोर, आय व्यय निरीक्षक-राम बाबू, संगठन मंत्री- नसीम, सन्तोष, प्रवेश कुमार प्रचार मंत्री-अर्जुन, सुनील कुमार एवं शिवन ने चुनाव जीतकर अपने अपने पदों की शपथ ग्रहण की।

Share News