बाइक है कि ऑटो…. शख्स ने इतने लोगों को बैठा लिया कि गिनते रह जाएंगे आप, गृहस्थी का सामान भी किया लोड

272 Views

यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक बाइक पर कई लोगों के बैठे होने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


शाहजहांपुर: जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। यहां एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ही बाइक पर 8 लोग सवार हैं। इतना ही नहीं बाइक पर गृहस्थी का अन्य सामान भी लदा हुआ है। एक बाइक पर इतने सारे लोगों को सामान के साथ जाता देख हर कोई हैरान है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी जब इन लोगों को रोका तो वह भी हैरान रह गए। पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार लोगों को फटकार लगाई और आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी।
 दरअसल, मामला जनपद शाहजहांपुर के मिर्जापुर का बताया जा रहा है। यहां एक बाइक पर सवार आठ लोगों का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर पति-पत्नी अपने छह बच्चों के साथ बैठे हुए हैं। इसमें पति बाइक चला रहा है जबकि उसकी पत्नी पीछे बैठी है। वहीं बाइक पर तीन बच्चे आगे और तीन बच्चे पीछे बैठे हैं। इस बाइक पर ना सिर्फ आठ लोग बैठे हैं, जबकि इसपर पूरी गृहस्थी का सामान भी रखा हुआ है, जिसे देखकर लोग और भी अधिक हैरान हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने लगाई फटकार
एक ही बाइक पर रजाई, गद्दा, लाठी और बाल्टी जैसे सामान के साथ 8 सवारियां बैठा कर जाते देख ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार लोगों को रोक लिया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें फटकार लगाई और सवारियों की गिनती करके यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें जाने दिया। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो शाहजहांपुर जिले के थाना मिर्जापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के बारे में बताते हुए रूट डायवर्जन ड्यूटी में लगे दारोगा ने कहा कि बाइक सवार युवक को दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर आगे जाने दिया गया। (इनपुट- अंकित जौहर फेसबुक)
Share News