प्राधिकरण कार्यालय के उच्चीकृत भवन का मंडलायुक्त ने किया लोकार्पण कर किया शुभारम्भ 

58 Views

 

मुरादाबाद। दिल्ली रोड नया मुरादाबाद स्थित विकास प्राधिकरण कार्यालय के उच्चीकृत भवन का आज मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया। नया मुरादाबाद के सेक्टर-13 में स्थित प्राधिकरण कार्यालय परिसर का निर्माण लगभग 15 वर्षों पूर्व हुआ था, जिसमें सन् 2021 से कार्यालय का संचालन किया जा रहा है

 

एमडीए द्वारा दिल्ली रोड पर अपनी वृहत ह्यसिटी रिब्रांडिंग परियोजनाह्न के तहत तीन चरणों में कार्य कराया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य मुरादाबाद नगर आगमन पर आगंतुकों को नगर की विशिष्ट कारीगरी, वैश्विक औद्योगिक पहचान तथा सामाजिक सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना तथा नगरवासियों में अपने नगर के प्रति गौरव की भावना को प्रतिष्ठित करना है।

 

इससे न केवल नगर में बाहरी निवेश को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यहां के हुनरमंद शिल्पकारों व युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे और साथ ही जीरो पॉइंट पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। नगर की पीतल कारीगरी को समर्पित यह द्वार आगंतुकों को अनायास ही आकर्षित करता है द्वितीय चरण में नगर के प्रवेश पर ही स्थित प्राधिकरण कार्यालय भवन का उच्चीकरण कार्य आज लोकार्पित किया गया।

 

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की मुख्य भूमिका नगर के सुनियोजित विकास को बढ़ावा देने की है, प्राधिकरण का कार्यालय भवन भी प्राधिकरण के इस उद्देश्य को परिलक्षित करता है। उच्चीकृत भवन में भवन के सुदृढ़ीकरण के साथ साथ इसे आधुनिक लुक दिया गया है। भवन के फसाड पर फोकस करते हुए, समुचित मात्रा में पार्किंग तथा आंतरिक सुदृढ़ता के कार्य कराए गए हैं।

 

कार्यालय परिसर की एंट्री पर ही सुंदर फाउंटेन तथा सेल्फी पॉइंट्स की स्थापना की गई है जो युवाओं को खूब आकर्षित कर रहे हैं प्राधिकरण उपाध्यक्ष शैलेष कुमार द्वारा बताया गया कि परियोजना के अगले चरण के रूप में जीरो पॉइंट से गागन नदी तक दिल्ली रोड के उच्चीकरण का कार्य भी प्रारंभ करा दिया गया है। इसके अंतर्गत कुल छः चौराहों को ज्यामितीय डिजाइन के हिसाब से बनाया जाएगा जिससे कि चौराहों पर दुर्घटनाओं की आशंका समाप्त हो जाये। उन्नत पैदल पथ, बस व टैक्सी स्टैंड, खूबसूरत प्रकाश स्तंभों के साथ

 

 

साथ लगभग 12 जगहों पर नगर की विभिन्न विशिष्ट पहचानों को कलाकृतियों के माध्यम से अभिव्यक्ति दी जाएगी। इस हेतु नगर के संभ्रांत नागरिकों, वास्तुकारों तथा उद्यमियों आदि से सुझाव व डिजाइन आईडिया भी आमंत्रित किए जाएँगे। इस अवसर पर मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह द्वारा भी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नगर की स्थापना सुविधाओं के विकास तथा रिब्रांडिंग के प्रयासों की सराहना की। शीघ्र ही प्राधिकरण द्वारा निर्मित अंबेडकर नेचर पार्क तथा दिल्ली-काँठ रोड को जोड़ने वाली मास्टर प्लान रोड का भी जानता को समर्पित किया जाएगा। नया मुरादाबाद योजना आसपास कई निजी क्षेत्र की परियोजनाओं तथा सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर के दम पर नगर निवासियों के लिए नया केंद्र बनती जा रही है।

 

बढ़ती हुई बसावट तथा आधुनिक टाउनशिप की समस्त सुविधाओं से लैस यह योजना मुरादाबाद को एक नई पहचान देगी। शीघ्र ही प्राधिकरण अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की रिहायश भी आशियाना से नया मुरादाबाद शिफ्ट करने हेतु प्रयासरत है। बहुप्रतीक्षित ह्यभारत दर्शन पार्कह्न तथा ह्यसंविधान पार्कह्न बनने से व ह्यगोविंदपुरम आवासीय योजनाह्न की लांचिंग से नया मुरादाबाद नगर का प्रमुख केन्द्र बन जाएगा। इससे दिल्ली रोड तथा नया मुरादाबाद में नई परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा।

Share News