पंचायत भवन पर लटक रहा ताला, घर बैठे मानदेय ले रहा पंचायत सहायक

90 Views

 

बदायूं/ कुंवरगांव ।  विकासखंड सलारपुर क्षेत्र के ग्राम इमलिया पंचायत भवन की स्थिति बहुत ही गंभीर है। क्योंकि पंचायत सहायक की लापरवाही के चलते गांव इमलिया का अधिकतर पंचायत भवन बंद रहता हैं। पंचायत सहायक सोमेंद्र सागर नाम का व्यक्ति है जो कि पंचायत घर में बैठता भी नहीं हैं। जिसके चलते ग्रामीणों का प्राथमिक स्तर की अधिकांश समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उन्हें कोसों की दूरी तय कर ब्लॉक के चक्कर लगाना मजबूरी बन गया है।

ग्राम पंचायत इमलिया के ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन पर हमेशा ताला लटका रहता है।

ग्रामीणों की शिकायत पर वहां जाकर देखा तो सुबह 10:50 पर भी ताला लटका हुआ था और शाम को 4:12 मिनट पर भी पंचायत भवन पर ताला लटका हुआ मिला जिनका स्पष्टीकरण गूगल कैमरे से खींची हुई तस्वीरें देगी

और पंचायत भवन पर न तो विकास कार्यों को लेकर कभी बैठक की जाती है, न ही ग्रामीणों को प्राथमिक स्तर की सुविधाएं मिल पाती है। ऐसे में ग्रामीणों को 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय कर सालारपुर ब्लॉक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।

इस संबंध में एडीओ पंचायत सालारपुर खालिद अली का कहना है कि पंचायत घर बंद होने की सूचना मिली है उक्त पंचायत सहायक के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत इमलिया का पंचायत भवन रोजाना बंद रहता है । पंचायत भवन बंद होने का कारण न बताने पर पंचायत सहायक की सेवा समाप्ति कर दी जाएगी। इसके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को पंचायत सहायक के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

Share News