मुरादाबाद में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ – सपा के गुंडों से बातों से नहीं, लातों से बात करनी चाहिए 

99 Views

मुरादाबाद । शुक्रवार को कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मूंढापांडे के भदासना गांव में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिवाली के पंचदिवसीय पर्व के बाद कार्तिक पूर्णिमा का इंतजार है। उन्होंने गढ़ मुक्तेश्वर में गंगा स्नान की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के 13 नवंबर की जगह 20 को मतदान की तिथि तय करने पर भारत निर्वाचन आयोग का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि यह सनातन संस्कृति व हिंदू परंपरा का पर्व कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान है। चुनाव की तिथि बढ़ने पर सपा की प्रतिक्रिया पर मुख्यमंत्री ने सपा पर तंज कसा। कहा कि समाजवादी पार्टी कभी अच्छा काम होना व देखना ही नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि आज जनता नारा लगा रही है कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। उन्होंने अयोध्या व कन्नौज में बेटियों पर अत्याचार का जिक्र कर कहा कि सपा के गुंडों से बातों से नहीं, लातों से बात होगी। उन्होंने सपा के मीडिया सेल पर भी आरोप लगाया कहा इनकी भाषा पर सख्ती होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति गांव की बेटी सबकी बेटी है। लेकिन, समाजवादी पार्टी के लोगों ने इस सामाजिक मान्यता व शिष्टाचार को छिन्न भिन्न करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के लोगों का विकास से नहीं किसी की जमीन पर कब्जा करने और लूटपाट, बैल, गाय, पंपिंग सेट चोरी करने का काम है।

वहीं भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने अपने संबोधन में लोगों से समर्थन व आशीर्वाद मांगा। भाजपा प्रत्याशी ने कहा 30 साल आपने दूसरे दलों को कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से अवसर दिया मुझे ढाई साल दीजिए। यदि खुद को साबित न कर पाया तो मुझे क्षेत्र में आने न देना, मेरा रास्ता बंद कर देना।

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि आज जनसभा में उमड़ी भीड़ से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के साथ कुंदरकी की जनता मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी जीतने के बाद आप सभी का सहारा और ताकत बनेंगे। उन्होंने जनता से कहा कि 20 नवंबर को मतदान के दिन चूकना नहीं है। हर हाल में भाजपा को जिताना है।

राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया। प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास का जो मूलमंत्र दिया उस पर केंद्र और प्रदेश सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से प्रदेश में गुंडागर्दी, अपराधीकरण की चर्चा होती थी। लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं बाबा के बुलडोजर ने कानून का राज कायम किया है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है। अब कुंदरकी विधानसभा के विकास का दौर चल रहा है। यहां 200 करोड़ से अधिक का विकास कार्य चल रहा है। आप उप चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा में भेजिए विकास का नया आयाम कुंदरकी में लिखा जाएगा।

 

Share News