उम्रकैद के डर से बरेली में मृतक के भाई (गवाह) की गोली मारकर हत्या 

353 Views

जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर सहित 10 लोग नामजद


Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है। भुता थाना क्षेत्र के गांव खरदा के रहने वाले पुष्पेंद्र गंगवार उर्फ पुष्पाल की हत्या कर दी गई है। पुष्पेंद्र के भाई विनोद की भी वर्ष 2021 में हत्या हुई थी, जिसमें हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान पूरनलाल, पवन और अर्जुन को नामजद किया गया था।

ये था रंजिश मामला: प्लॉट व प्रधानी चुनाव की रंजिश में 20 जनवरी 2021 में पुष्पेंद्र के बड़े भाई विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व प्रधान हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल पटेल व उसके परिजनों ने गोलियां मारी थीं। इसमें पूरनलाल, उसके भाई अर्जुन व चचेरे भाई पवन को नामजद किया गया था। साक्ष्य के अभाव में पूरनलाल व अर्जुन के नाम पुलिस ने निकाल दिए थे।
हालांकि पूरनलाल जमीन के किसी दूसरे विवाद में अब भी जेल में है। पुष्पेंद्र विनोद की हत्या के मामले में गवाह थे और अब उनकी भी हत्या हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि आरोपियों को उम्रकैद की सजा होने की आशंका थी, इसलिए उन्होंने फैसला आने से पहले पुष्पेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
बरेली पुलिस अधीक्षक की बाइट: https://x.com/bareillypolice/status/1853804392316641367?t=X9CkoLAgES-BDmAF6ON2Ew&s=19
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र की हत्या की साजिश पहले ही रची जा चुकी थी और उनकी हत्या के लिए सुपारी भी दी गई थी।
Share News