एसपी ने आपराधिक घटनाओं की समीक्षा गोष्ठी का किया आयोजन

128 Views

 

 

रिपोर्टर / मौ. अज़ीम 

 

अमरोहा । रविवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में कानून व्यवस्था और गंभीर आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करने के लिए एक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में तिगरी मेले की तैयारी और त्योहारों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने विगत वर्षों में उत्पन्न हुई कानून व्यवस्था की समस्याओं गंभीर घटनाओं और ऐतिहासिक तिगरी मेले और त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु की गई तैयारीयों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने और वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारीयों को अभियान चला कर अवैध शराब, जुआ, सट्टा व मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने और उनके खिलाफ़ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण,समस्त थाना व शाखा प्रभारी, प्रभारी यातायात अमरोहा, प्रतिसार निरीक्षक अमरोहा आदि मौजूद रहे।

Share News