धूमधाम से मनाया जा रहा भैया दूज का त्यौहार, बसों में मारा मारी, उमड़ रही भारी भीड़

111 Views

रिपोर्टर / मौ. अज़ीम

अमरोहा । बहन-भाई के अटूट प्रेम का प्रतीक भैया दूज का पर्व रविवार को अमरोहा नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना की।

 

वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। सुबह ही बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना कर रही हैं और भाइयों की ओर से उन्हे उपहार भेंट किए जा रहें हैं।

परंपरा के अनुसार बहनों ने भाइयों को तिलक लगाने के बाद नारियल आदि भी दिए गए ।परिवार के जहां बड़े सदस्यों ने इस पर्व की परंपरा को निभाया वहीं छोटे-छोटे बच्चों पर भी इस पर्व का रंग खूब देखा गया। इसके साथ ही रविवार को भैया दूज के पर्व के चलते बसों में भारी भीड़ देखने को मिली। बहनों को अपने भाइयों के घर जाने के लिए बसों में भीड़ के चलते परेशानियों से भी गुजरना पड़ा।

Share News