यातायात माह के चलते फाउन्डेशन के द्वारा सेफ ड्राईव रोड सेफ्टी के अंतर्गत चलाया अभियान

176 Views

 

 

रिपोर्टर / मौ. अज़ीम / अमरोहा 

 

अमरोहा : प्रदेश मे यातायात निदेशालय उ0प्र0 के आदेशो के क्रम में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह नवम्बर 2024 जोकि 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक संचालित होगा के दूसरे दिन 02 नवम्बर 2024 दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह जनपद अमरोहा एवं क्षेत्राधिकारी यातायात अंजलि कटारिया के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र खोकर के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं सेफ ड्राईव रोड सेफ्टी फाउन्डेशन के द्वारा संयुक्त रुप से अमरोहा नगर के टीपी नगर चौराहे पर जनजागरण अभियान चलाया गया |

 

अभियान के अंतर्गत जिसमें दो पहियां एवं चार पहियां वाहन चालको को जागरुक करने के उद्देश्य से दो पहियां वाहन पर हेलमेट लगाने एवं सुरक्षित ढंग से हेलमेट पहने के लिये प्ररित किया तथा मोटर कार चालको को सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया। जागरुकता कार्यक्रम में ट्रेफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमो का पालन कर रहें वाहन चालको को गुलाब का फूल भेट कर उनका उत्साह वर्धन किया गया तथा उनसे आग्रह किया गया कि वह अन्य वाहन चालको को भी सड़क एवं यातायात नियमो का पालन करने हेतु प्ररित करें। सेफ ड्राईव रोड सेफ्टी फाउन्डेशन कें संस्थापक एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने ऐसे वाहन चालको को रोक कर जिन्होने सर पर हेलमेट तो पहना था परन्तु उसके स्टेप को सहीं ढंग से बॉधा नही था को रोक कर हेलमेट को किस प्रकार से सुरक्षित ढंग से पहना जाता हैं की जानकारी उपलब्ध कराई तथा वाहन चालको यातायात नियमो का पालन करने के लिये प्रेरित किया तथा नाबालिक बच्चो द्वारा वाहन संचालित करने पर होने वाली कानूनी कार्यावाही की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गयी तथा दो पहियां वाहन पर हेलमेट प्रवर्तन कार्यावाही चालान से बचने के लिये नहीं बल्कि सड़क दुर्घटना होने पर अपने सिर को चोट लगने से बचाने के लिये पहनें। तथा हमेशा भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा तय आईएसआई मार्क वाला ही हेलमेट पहने। उक्त कार्याक्रम में यातायात उप निरीक्षक दिनेश कुमार विनोद वाचपई अनिल कुमार जग्गा एवं यातायात पुलिस आरक्षी मौजूद रहें।

Share News