अनूठी पहल : गरीब ज़रूरतमद परिवार के साथ जिलाधिकारी ने मनाई दीपावली 

125 Views

रिपोर्टर / मौ. अज़ीम / अमरोहा 

अमरोहा : ज़िला अधिकारी ने एक अनूठी पहल करते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ दिपावली का त्यौहार मनाया। उन्होंने गरीब और ज़रूरतमंद लोगों से भेंट की और उनको उपहार बांटे। अधिकारियों के हाथों उपहार पाकर गरीब परिवारों के चेहरे खिल उठे।

ज़िलाधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि गरीबों के घर में भी उजाला हो वह भी हर्ष और उल्लास के साथ दीपावली मनाएं और धन के अभाव में गरीबों का त्योहार फीका न पड़े इसी उद्देश्य से हमने यह पहल की है। अधिकारियों ने ज़रूरतमंद और गरीब लोगों के साथ दिवाली मनाते हुए उन्हें दीपक बाती के साथ उपहार पेश किये हालांकि इसके लिए कोई दिशा निर्देश शासन से नहीं थे। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने विकासखंड अमरोहा के ग्राम हाजीपुर कला में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थी बच्चों और संबंधित परिवार को उपहार बांटकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी ने विकासखंड जोया के ग्राम बरखेड़ा राजपूत में पहुंचकर लोगों को उपहार भेंट किये और दीपावली की शुभकामनाएं पेश की।

Share News