एसपी ने धर्म पत्नी संग गरीबो को मिठाई व फल किए वितरण

110 Views

रिपोर्टर / मौ. अज़ीम / अमरोहा 

अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह वं उनकी धर्मपत्नी प्रिया दुबे द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर गरीब मज़दूरों और बच्चों को मिठाइयां और फल वितरित किए गए। दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा थाना डिडौली इलाके के ईंट भट्टे पर काम करने वाले गरीब मज़दूरों और उनके बच्चों को मिठाईयां, फल और रोशनी के लिए मोमबत्तियां बांटी गई और पुलिस अधीक्षक ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी । इस अवसर पर गरीब मज़दूरों के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और खुशियां साफ़ दिखाई दे रही थीं और वह अधिकारियों के द्वारा मिठाइयां और फल पाकर प्रसन्न नज़र आए। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा सभी बच्चों और उनके परिजनों को शिक्षा का महत्व समझाया गया और अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने और उनको शिक्षित बनाने के लिए अपील की गई। पुलिस के साथ दीपावली मना कर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

Share News