174 Views
लखनऊ। अखंड भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को समर्पित फ्रीडम रन (रन फॉर यूनिटी) का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत’ को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर से दक्षिण तक, पूर्व से पश्चिम तक, पूरा देश एकात्मता के भाव के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रनायक सरदार पटेल की स्मृतियों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का हिस्सा बन रहे सभी युवा साथियों का अभिनंदन करते हुए हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ किया।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण