लेखपालों को थाने में समझाने पहुंची तहसीलदार को बैठाया प्लास्टिक की कुर्सी पर 

213 Views

नाराज तहसीलदार ने दरोगा को लगाई लताड़, विडियो वायरल


अमरोहा : प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठाने से नाराज तहसीलदार का पारा हाई हो गया और तहसीलदार मैडम ने दरोगा को लताड़ लगाई जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल मामला अमरोहा के थाना नौवां सादात का है जहां पर थाना इंचार्ज के खिलाफ लेखपाल धरने पर बैठे थे। तहसील के लेखपालों ने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सड़क पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी करके बिजनौर रोड जाम कर दिया। थाने के गेट पर धरना देकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिसकर्मी और लेखपालों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। देर शाम एसडीएम और सीओ ने समझा कर आक्रोशित लेखपालों को शांत कराया। लेखपाल संघ ने आरोपी पुलिस कर्मियों का तबादला होने तक हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
तहसीलदार लेखपालों को समझाने थाना पहुंची थी जहां पर तहसीलदार मैडम को प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठा दिया गया। फिर क्या तहसीलदार मैडम का पारा हाई हो गया। और उन्होंने थाना में  तैनात दरोगा को जमकर लताड़ा जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Share News