जिलाधिकारी आवास कैंपस में मिला कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता का कंकाल, जिम ट्रेनर विमल सोनी गिरफ्तार

566 Views
कानपुर। जनपद के रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता (32) रोजाना सुबह जिम करने के लिए ग्रीन पार्क इलाके में जाती थीं। 24 जून को भी सुबह साढ़े पांच बजे वो जिम के लिए निकलीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। इसके बाद पति ने पुलिस में जिम ट्रेनर के खिलाफ एकता के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई।
हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच करीब एक साल से अफेयर चल रहा था, कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता एक्सरसाइज जिम जाती थी, जिन ट्रेनर “विमल सोनी” से “एकता गुप्ता” की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों में संबंध बनने लगे, 4 महीने पहले जिम ट्रेनर “विमल सोनी” ने कार में कारोबारी की पत्नी “एकता गुप्ता” की हत्या किया और हाई सिक्योरिटी वाले जिलाधिकारी आवास कैंपस में गड्ढा खोदा और लाश को गाड़ कर चल दिया।
सबसे अहम बात यह कि हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस और उसके आस पास “प्रशासन के आलाधिकारियों”  के आवास हैं लेकिन किसी को भी कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि वह कई महीनों से आरोपी विमल पर नजर रख रही थी, जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ के दौरान विमल सोनी ने पुलिस को बताया कि वो दोनों रिलेशनशिप में थे। महिला उसके विवाह की बात से नाखुश थी। तिलक हुआ था वह उससे नाराज हो गई। एक सीसीटीवी फुटेज में मृतक एकता और आरोपी विमल सोनी को जिम से बाहर निकलते हुए दिखे थे। इसके बाद दोनों बातचीत करने के लिए कार में बैठे थे। दोनों कार में बात कर रहे थे। उसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि उसने उसके गले पर हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में उसने उसकी हत्या कर दी। जिस दिन आरोपी विमल ने उसे मारा, वह उस दिन भी जिम गई थी। जिस दिन महिला गायब हुई, उसी दिन हत्या कर दी थी। इसके बाद उसी दिन आरोपी ने शव को दफना भी दिया। गड्ढा पहले से खोदा हुआ था। कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस टीमें मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही हैं।
Share News