कोतवाली क्षेत्र के कोट चौकी के पास दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा

222 Views

 

रिपोर्टर / मौ. अज़ीम / अमरोहा 

 

अमरोहा : पुलिस के सामने मारपीट : महिलाओं को जमकर पीटा, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया,अमरोहा कोतवाली क्षेत्र के कोट चौकी के पास दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट भी हो गई। जिसका लाइव वीडियो सामने आया है। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।आपको बता दें कि पूरा मामला अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट का है। जहां रविवार सुबह एक दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के बीच भी जमकर एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो दबंगों ने पुलिस के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की। पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया और कई आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

Share News