बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की उपस्थिति में बुखारा मोड, बदायूं रोड स्थित वृद्ध जन आवास गृह (वृद्धाश्रम) में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम में निवास करने वाले वृद्धजनों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुये, ठण्ड के दृष्टिगत जूता, चप्पल, तेल साबुन आदि आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ फल वितरण किया।
जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से आयोजित किये गये उक्त जन कल्याणकारी कार्य की सराहना करते हुये कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।कार्यक्रम में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश कुमार मिश्र, सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया, प्रमोद कुमार डागर, वशिष्ठ डिवीजनल वार्डन रंजीत, शिवलेश पाण्डेय, संजय पाठक, कवंलजीत सिंह, जगदीश प्रसाद व आकाश सहित भारी संख्या में सेक्टर वार्डन आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया
पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया
बरेली में किसान दिवस के रूप में मनायी चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती