रिपोर्टर / मौ. अज़ीम / अमरोहा
अमरोहा । जनपद के नौगांवा सादात में थाना प्रभारी के खिलाफ़ अभद्रता का आरोप लगाकर नौगांवां सादात तहसीलदार लेखपालों के साथ धरने पर बैठ गई। मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली थाने की सुपुर्दगी में देने के लिए लेखपाल थाने पहुंचे थे और इसी को लेकर उनकी थाने के हेड मोहर्रर से कहा सुनी हो गई इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और थाना प्रभारी प्रेमपाल को हस्तक्षेप करना पड़ा। थाना प्रभारी प्रेमपाल के अनुसार हेड मोहर्रर द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से संबंधित कुछ कागज़ात लेखपाल से मांगे थे मगर लेखपाल बिना कागज़ात के ही ट्रॉली को थाने मैं जमा करने की जिद पर अड़े थे।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली को नौगांवां सादात तहसीलदार ने पकड़ा था जिसे थाने में जमा करने के लिए लेखपाल पहुंचे थे। वहीं थाना प्रभारी के अनुसार मिट्टी की ट्रॉली दूसरी तहसील से लाकर उनके थाने में जमा कराई जा रही थी जिसमें कुछ ज़रूरी कागज़ात को लेकर लेखपाल और हेड मोहर्रर के बीच कहा सुनी हो गई जिस पर दोनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया था इसके बावजूद तहसीलदार ने थाना प्रभारी के साथ बदसलूकी की और धरने पर बैठ गईं। दूसरी ओर तहसील अध्यक्ष नौगांव सादात परवेज़ आलम ने लेखपालों का पक्ष रखते हुए बताया कि थाना प्रभारी और हेड मोहर्रर द्वारा उनके लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार किया गया और मारपीट करने की कोशिश की गई जबकि वह तहसीलदार के द्वारा खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर थाने की सुपुर्दगी में देने के लिए पहुंचा था। इस संबंध में उन्होंने थाना प्रभारी और हेड मोहर्रर के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग करते हुए एसडीएम के माध्यम से ज़िलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण