खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा नापतौल विभाग के साथ रीवा शहरी क्षेत्र में निरीक्षण

119 Views

रीवा। नापतोल विभाग के साथ रीवा शहरी क्षेत्र में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर निरीक्षण एवं नमूना कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पीके स्कूल के पीछे अंकुर एजेंसी का गोदाम पाया गया जिसमें हल्दीराम कंपनी का लगभग दो लाख रुपये मूल्य का नमकीन, सोन पपड़ी ,रसगुल्ले इत्यादि प्रोडक्ट मौजूद थे लेकिन स्टोर का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया।

 

स्टोर संचालक महेंद्र सिंह के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 31 एक के अंतर्गत बिना लाइसेंस के हल्दीराम कम्पनी के खाद्य पदार्थों का संग्रह विक्रय करने के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है एवं हल्दीराम कंपनी के प्रोडक्ट गोदाम से क्रय विक्रय करने पर पूर्ण रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। संयुक्त टीम द्वारा गुड़ाई बाज़ार स्थित अशोक मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान कुंदा का नमूना जाँच हेतु लिया गया है एवं नापतौल विभाग द्वारा 2 कांटों में सील न पाए जाने से ज़ब्त किया गया है।

Share News